पुलिस ने चोरी के सोना-चाँदी व नगदी के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
कटिहार, 18 नवंबर (हि.स.)। कुर्सेला थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी का सोना-चाँदी के जेवरात तथा नगदी बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता मंजू देवी पति शम्भू जायसवाल ग्राम जमाई टोला थाना-कुर्सेला द्वारा दिए गए अपने लिखित आवेदन में बताया गया कि तीन अज्ञात चोर घर में घुसकर सोना-चाँदी के जेवरात तथा नगद रुपये की चोरी कर लिए।
उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, कटिहार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर सतत छापामारी कार्रवाई की गई।
छापामारी के क्रम में इस घटना में संलिप्त तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 31.49 ग्राम सोना के जेवरात, 1.469 किलोग्राम चाॅदी के जेवरात तथा 02 लाख 43 हजार रूपया बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पप्पू सहनी (30 वर्ष) पिता स्व. बिहारी सहनी ग्राम व थाना-बखरी जिला बेगुसराय, संतोष कुमार (29 वर्ष) पिता स्व. जयहिन्द सहनी ग्राम मलिनियाँ थाना कुर्सेला एवं मंतोष कुमार (24 वर्ष) पिता स्व. जयहिन्द सहनी ग्राम मलिनियाँ थाना कुर्सेला जिला कटिहार शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



