पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी की एक स्कूटी बरामद
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

गुवाहाटी, 15 जून (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ थाना पुलिस ने पलटन बाजार थानांतर्गत बिरुबारी, उलुबारी और रेहाबारी शराब भट्ठी इलाके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक शिकायत के आधार पर चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस ने पहले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया और फिर उनकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को पकड़ा गया है। पुलिस ने इनसे चोरी की एक स्कूटी भी बरामद किया है।
असम पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों की पहचान छब्बीस वर्षीय कुंदन कुमार, जो फिलहाल उलुबारी में रहता है, जबकि वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है, चौबीस वर्षीय एनोस अली, जो फिलहाल बिरुबारी में रहता है, जबकि वह मूल रूप से असम के दक्षिण सालमारा का रहने वाला है,चौबीस वर्षीय पप्पू बिश्वास, जो फिलहाल शराब भट्ठी इलाके में रहता है,जबकि मूल रूप से वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग का रहने वाला है, के रूप में हुई है।
पुलिस ने पहले पकड़े गये दोनों अराधियों की निशानदेही पर चोरी की एक काले और बैंगनी रंग की टीवीएस एनटॉर्क-125 स्कूटी, जिसका नंबर एएस-01एफवी-6723 है और उसी नंबर की एक अतिरिक्त नंबर प्लेट को स्कूटी की सीट के नीचे से बरामद किया गया, जिसका कुछ नंबर मिटाया गया था। (संभवतः अपराध को अंजाम देने में इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता रहा हो) इसके साथ ही अपराध को अंजाम देने के दौरान पहने गए कपड़े और हेलमेट भी बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक पहले गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर रेहाबारी शराब भट्ठी फुटपाथ पर ओवर ब्रिज के नीचे एक और अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप झपटमारी में शामिल पप्पू बिश्वास को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय