सुकमा: चिंतागुफा इलाके से दो नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
सुकमा,।5 फरवरी (हि.स.)।सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय 02 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2023 में मिनपा-अर्बराजमेंटा पहाड़ी में आईईडी प्लांट कर विस्फोट करने की घटना में शामिल थे। विस्फोट में सुरक्षा बल फरवरी का एक जवान घायल हुआ था ।
एसपी किरण चव्हाण ने आज बताया कि जिले के नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सली उपस्थित की सूचना पर 03 फरवरी को थाना चिंतागुफा से जिला एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सल आरोपित की धरपकड़ हेतु ग्राम ताड़मेटला व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे ।अभियान के दौरान ग्राम ताड़मेटला के जंगल पहाड़ पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 02 संदिग्ध व्याक्तियों को पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम 35 वर्षीय सोड़ी दुला पिता नंदा (दुलेड़ आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष) निवासी ताड़मेटला स्कूलपारा थाना चिंतागुुफा जिला सुकमा, तथा 36 वर्षीय माड़वी बुधरा पिता स्व. कोसा (दुलेड़ आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) 36 वर्ष निवासी ताड़मेटला गोण्डेपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में कार्य करना बताया । पकडे गये आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ वर्ष 2023 में थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत मिनपा- अरबराजमेंटा पहाड़ी में आईईडी प्लांट करना, तथा उक्त आईईडी की चपेट में आने से 01 जवान घायल होने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ रहना स्वीकार किया गया।
घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त नक्सली आरोपितों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए 03 फरवरी को गिरफ्तार कर 04 फरवरी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना चिंतागुफा, डीआरजी एवं रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी कोंटा), सीआरपीएफ 218 वाहिनी कार्मिकों की विशेष भूमिका थी। गिरफ्तार सभी नक्सल आरोपित उक्त घटना के अतिरिक्त जिले में घटित विभिन्न नक्सली घटना में शामिल रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर