पुलिस ने कुपवाड़ा में कश्मीरी आतंकवादी हैंडलर हिज्ब कमांडर की संपत्ति कुर्क की
- Admin Admin
- Jul 09, 2025

श्रीनगर, 09 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोगाम कुपवाड़ा में एक कश्मीरी आतंकवादी हैंडलर की संपत्तियां ज़ब्त की हैं।वह प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) और जमात-उल-मुजाहिदीन (जेयूएम) का शीर्ष कमांडर है।
एक बयान में पुलिस ने कहा कि गुलाम रसूल शाह उर्फ राफिया रसूल शाह मूल रूप से पीर मोहल्ला चंदिगाम लोलाब का निवासी हैै। वह वर्तमान में सीमा पार से सक्रिय है। वह कई वर्षों से इस क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने और उन्हें सुविधाजनक बनाने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि कानूनी कार्रवाई के तहत पीर मोहल्ला चंडीगाम में 5 कनाल और 3 मरला ज़मीन ज़ब्त की गई है। संपत्ति की ज़ब्ती कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 276/2022 से जुड़ी है जिसमें आईपीसी की धारा 120बी, 121ए, 122, 123 और यूए(पी)ए की धारा 17, 18, 18ए, 18बी, 20, 38, 39 और 40 के तहत आरोप शामिल हैं।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह