नशीली दवा खपाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भण्डाफोड़, दो आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 09, 2025

कोरबा/जांजगीर चांपा, 09 मई (हि. स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (आईपीएस) के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ व अवैध नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रभावी कार्रवाई करने हेतु लगातार निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांपा के नेतृत्व में चांपा पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई किया गया।
थाना प्रभारी चांपा जेपी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम को बीती देर रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रेलवे ब्रिज के नीचे बेलदारपारा चांपा में अवैध रूप से नशीली दवा बेच रहा है। सूचना पर जेपी गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये, टीम के साथ मौके पर पहुंचे जो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने के फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अविनाश यादव निवासी तलवापारा जांजगीर बताया। जिसके पास मिले थैला को तलाशी करने पर उसके पास से अवैध नशीली कफ सिंरफ प्रिकॉफ -T, 120 नग तथा नशीली टेबलेट पीवॉन स्पॉस प्लस कुल 4,328 नग मिला, जिसे विधिवत जब्त किया गया तथा नशीली पदार्थो के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि जांजगीर के दुर्गेश यादव निवासी न्यू चंदनियापारा जांजगीर के साथ मिलकर नशीली दवाओं को रखना और बेचना बताया। तत्काल पुलिस टीम के द्वारा दुर्गेश यादव के मकान पर रेड कार्र्रवाई किया गया जो दुर्गेश यादव के कब्जे से नशीला कफ सिंरफ प्रिकॉफ -T, 240 नग तथा नशीला टेबलेट पीवॉन स्पॉस प्लस कुल 28,560 नग टेबलेट तथा नशीली टेबलेट स्पॉस्मो प्रोस्सीवॉन पलस कुल 2,592 नग बरामद हुआ। इस तरह पुलिस टीम के द्वारा दोनो आरोपितों के कब्जे से अवैध नशीली सिरफ कुल 360 नग तथा अवैध नशीली टेबलेट कुल 35,480 नग कुल कीमती 4,08,362/ रू को जब्त किया गया। दोनों आरोपितों को धारा 21(सी) 22,29 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई किया जा रहा है।
प्रकरण में विवेचना के तहत संलिप्त अन्य आरोपितों के गिरोह तथा अवैध नशीली पदार्थो के सप्लायर के संबंध में जानकारी एकत्रित कर प्रभावी तथा कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी