पुलिस ने पकड़ी नशीली दवाओं की खेप, बनभूलपुरा के दो तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
हल्द्वानी, 3 फ़रवरी (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के तहत, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों पर पुलिस और एसओजी टीम ने सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो प्रमुख नशा तस्करों को गिरफ्तार कर अब तक की सबसे बड़ी नशीली गोलियों की बरामदगी की है।
कोतवाली हल्द्वानी और वनभूलपुरा में तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जैनुल आबदीन उर्फ अरमान को 480 नशीले कैप्सूल और 600 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने इकराम नाम के एक तस्कर का नाम लिया, जो बड़ी मात्रा में नशीला सामान बेचता था। इसके बाद इकराम को मोमबत्ती की दुकान से गिरफ्तार कर 5460 कैप्सूल और गोलियां बरामद की गईं। एसएसपी श्री मीणा ने सफलता पाने वाली पुलिस टीमों को ढाई हजार रुपये इनाम दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता