सूरत में तेज रफ्तार कार से 6 लोगों को उड़ाने वाले आरोपित को पुलिस ने पकड़ा
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
-100-130 की स्पीड से कार से टक्कर लगने से दो सगे भाइयों की हुई थी मौत, 4 अन्य हुए थे घायल
सूरत, 09 फ़रवरी (हि.स.)। सूरत के आउटर रिंग रोड पर 7 फरवरी की देर रात तेज रफ्तार कार से कुचलने वाले आरोपित कार चालक युवक कीर्तन को पुलिस ने पकड़ लिया है। कार में सवार कुल 4 लोगों में से अभी एक युवक और एक युवती का पकड़ा जाना बाकी है जबकि एक युवक पहले ही पकड़ा जा चुका है। कार की चपेट में आने से 6 लोग घायल हुए थे, जिनमें 2 सगे भाइयों की मौत हो गई थी।
सूरत के आउटर रिंग रोड के वालक ब्रिज के समीप 7 फरवरी की देर रात तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर कूदकर सामने से आ रहे 5 वाहनों को टक्कर मारी थी। इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक व्यक्ति की घटनास्थल और दूसरे की हॉस्पिटल में मौत हो गई। 4 घायलों का हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। मृतक दोनों सगे भाई (कमलेश सापोलिया और अश्विन सापोलिया) थे और गिर सोमनाथ के रहने वाले बताए गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने कार में सवार 4 लोगों में से एक युवक जैमिश भींगराडिया को पकड़ लिया था। पकड़े गए युवक जैमिश ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया था। जैमिश के अनुसार 7 फरवरी को सुबह कीर्तन, जैमिश, एक युवती समेत कुल 8 लोगों ने कामरेज के समीप यूनिवर्सल विकेंड होम्स एंड विला नाम के फॉर्म हाउस में गए थे।
उसने बताया कि सुबह से शाम तक आठों ने जमकर शराब पार्टी की थी। रात में 8 में से 2 लोग कार से घर की ओर जा रहे थे। लेकिन युवती और एक अन्य युवक जैमिश की इलेक्ट्रिक बाइक बंद होने पर दोनों कार में सवार हो गए। इस तरह कार में एक युवती और 3 युवक सहित कुल चार लोग सवार थे। कार कीर्तन चला रहा था, पहले वे युवती को घर छोड़ने जा रहे थे, जिस दौरान हादसा हुआ। दूसरी ओर लसकाणा के पीआई कुलदीपसिंह चावडा ने बताया कि आरोपित घटना के बाद से फरार था। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर जांच की गई। उसके मित्र के बयान से साफ था कि कीर्तन ही मुख्य आरोपित है। कीर्तन नशे की हालत में कार चला रहा था। पुलिस ने कीर्तन को पकड़ने के लिए अलग-अलग 4 टीम बनाई। ह्युमन इंटेलिजेंस की मदद से कीर्तन के सूरत रेलवे स्टेशन के आसपास होने की जानकारी मिली। जिसके बाद लसकाणा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे पकड़ लिया। बाद में जब पुलिस ने कीर्तन को मीडिया के समक्ष पेश किया तो वह हाथ जोड़कर रोने लगा।
लसकाणा पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना करने वाला कार मालिक का नाम मनोज कुमार डांखरा है, जबकि उसका पुत्र कीर्तन डांखरा कार में अपने तीन मित्रों के साथ सवार था। इसमें एक युवती भी शामिल थी। पुलिस के अनुसार कार की स्पीड 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। घायलों में एक ही परिवार के 3 लोग में एक बालक और दंपति शामिल है। इसमें दो का इलाज आईसीयू में चल रहा है। घायल हुआ परिवार मूल भावनगर जिले की शिहोर तहसील के आंबला गांव का रहने वाला बताया गया है। घायलों में धर्मेश जासोलिया (37), धर्मिष्ठा (28) और पुत्र यज्ञ (5) शामिल हैं। लसकाणा थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना करने वाली कार में चार लोग सवार थे। कार के पीछे की सीट पर बैठे युवक को लोगों की भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। कार चालक और एक अन्य युवक मौका पाकर भाग निकले। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय