
सिरसा, 6 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस ने भावदीन टोल प्लाजा क्षेत्र से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 किलो 870 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भावदीन टोल प्लाजा डिंग क्षेत्र से दो युवकों को 20 किलो 870 ग्राम गांजा सहित काबू किया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिशुपाल सिंह पुत्र बाबू राम व राज निवासी इटावा उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है। एसपी ने बताया कि पुलिस को भावदीन टोल प्लाजा पर दो व्यक्ति अपने पास कोई नशीला पदार्थ लिए हुए हैं, इसकी सूचना मिली थी। पुलिस ने दबिश दी तो टोल प्लाजा पर दो व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे लिए हुए बैठे थे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को काबू कर प्लास्टिक थैलों की तलाशी ली तो उनमें से 20 किलो 870 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि उक्त गांजा बिहार से लेकर आए थे और उसे सिरसा, डिंग व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने के फिराक में थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान गांजा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar