पुलिस कमिश्नर ने माध्यमिक परीक्षार्थियों को गुलाब फूल के साथ दी शुभकामनायें

सिलीगुड़ी, 11 फरवरी (हि.स.)। माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के दौरान सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने परीक्षार्थियों को गुलाब फूल दिया।

दरअसल, पूरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी माध्यमिक परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी विश्वचंद ठाकुर खुद नजर बनाये हुए है। मंगलवार को एक बार फिर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर के साथ विश्वचंद ठाकुर शहर की सड़कों पर निकले। इस दौरान परीक्षार्थियों को गुलाब फूल सौंपकर परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई। परीक्षार्थियों ने कहा कि जीवन की पहली अहम परीक्षा में पुलिस के हाथों गुलाब फूल मिलने से वह बेहद खुश हैं। पुलिस की यह पहल काबिले तारीफ है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर