
- पुलिसिंग, शिकायत समाधान व सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष ध्यान
सोनीपत, 20 जुलाई (हि.स.)। पुलिस आयुक्त और एडीजीपी ममता सिंह ने रविवार दोपहर बाद थाना
शहर गोहाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना की आंतरिक व्यवस्थाओं,
जवानों की उपस्थिति, लंबित शिकायतों और कांवड़ यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा
की।
उन्होंने जवानों की हाजिरी जांची और अनुपस्थित पुलिसकर्मियों
की जानकारी ली। लंबित शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। थाने में आने वाले
शिकायतकर्ताओं के लिए बैठने, जल आदि की मूलभूत सुविधाओं की सराहना करते हुए इन्हें
और बेहतर बनाने के लिए कहा। परिसर में खड़े जब्त व लावारिस वाहनों के त्वरित निपटान
के निर्देश दिए गए। कांवड़ यात्रा मार्ग, नाकाबंदी व सुरक्षा तैयारियों का स्थल निरीक्षण
कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने कहा कि सार्वजनिक सहयोग से ही कानून
व्यवस्था बेहतर बनती है। पुलिस का व्यवहार संवेदनशील और तत्पर होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान स्थानीय व्यापारियों से अनौपचारिक
संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त भारती डब्बास, नरेंद्र कादियान,
अजीत सिंह, निधि नैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना