सोपोर पुलिस ने जमात-ए-इस्लामी से जुड़े एक व्यक्ति के आवास की ली तलाशी, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
- Neha Gupta
- Jun 02, 2025


श्रीनगर, 2 जून । अलगाववादी-आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने और शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के निरंतर प्रयास में सोपोर पुलिस ने सोमवार को जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े व्यक्ति अब्दुल रजाक हजाम पुत्र अब्दुल समद हजाम निवासी हजाम मोहल्ला दर्दपोरा जालोरा, सोपोर के आवास पर तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठन से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है ।
पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार यह तलाशी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 10 और 13 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 42/2025 के संबंध में की गई और यह अभियान सक्षम न्यायालय से वैध तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद चलाया गया।
अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठन से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई और आगे की जांच के लिए जब्त कर ली गई है। तलाशी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई जिससे पूर्ण कानूनी अनुपालन और प्रक्रियात्मक पारदर्शिता सुनिश्चित हुई।
यह कार्रवाई सोपोर पुलिस की व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत अलगाववाद, कट्टरपंथी विचारधारा या सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय संप्रभुता को खतरा पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि को बढ़ावा देने में शामिल व्यक्तियों और नेटवर्क की पहचान करना, उन्हें अलग-थलग करना और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना शामिल है।