पुलिस ने किराना दुकान में लाखों का अवैध पटाखा पकड़ा

जालौन, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उरई कोतवाली पुलिस ने मंगलवार काे दुकान पर छापा मारकर लाखों रुपये के पटाखे जब्त किए हैं। इन पटाखों को दुकान में छिपाकर रखा गया था। इस दौरान पुलिस दुकान के मालिक और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उरई कोतवाली क्षेत्र के बजरिया इलाके में रहने वाले हाशिम नाम का व्यक्ति अपनी किराना दुकान में बिना लाइसेंस के पटाखे और अन्य विस्फोटक सामग्री बेच रहा था। पुलिस को इस बारे में गुप्त जानकारी मिली। इसके आधार पर सीओ उमेश कुमार पांडेय की अगुवाई में छापा मारा गया। पुलिस ने दुकान से फुलझड़ी, बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की, जो गैरकानूनी तरीके से रखी और बेची जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डिप्टी एसपी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि बिना लाइसेंस के ये सामग्री बेची जा रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर