सिरसा: पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त 57 लोगों को किया डिटेन

सिरसा, 16 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस ने नशा तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के ठिकानों पर दबिश देकर विशेष सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान नशा तस्करी में संलिप्त 57 लोगों को 172 बीएनएसएस के तहत डिटेन किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने रविवार को बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों ने शहर सिरसा की विभिन्न कालोनियों व ऐलनाबाद, रानियां, चौपटा, डिंग, बड़ागुढ़ा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अनेक जगहों पर सर्च अभियान के तहत मादक पदार्थ व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के घरों व अन्य ठिकानों पर दबिश देकर तलाशी ली। इस दौरान नशा तस्करी में संलिप्त 57 लोगों को 172 बीएनएसएस के तहत डिटेन किया गया।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं नशा के सौदागरों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य विभिन्न प्रकार के नशे का कारोबार करने वाले तथा आपराधिक किस्म के लोगों पर अंकुश लगाना है। एसपी ने बताया कि ग्राम पंचायतों व आमजन के सहयोग से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। अब तक जिला के 154 गांव तथा सिरसा व ऐलनाबाद के 11 वार्ड नशे से तौबा कर चुके है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर