एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले बदमाशों की पकड़ के लिए पुलिस का सर्च अभियान

जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। करधनी थाना इलाके में स्थित गोकुलपुरा फाटक के पास से चार लाख रूपये से भरा हिताची बैंक के एटीएम उखाड़ कर ले जाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली रोड पर सर्च अभियान चलाया। जिस कार का उपयोग एटीएम उखाड़ने में किया गया है उनका मूवमेंट दिल्ली रोड पर आने पर पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर सर्च अभियान चलाया है। फिलहाल बदमाशों का पता नहीं चल पाया है।

थानाधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि लूट की वारदात में प्रयुक्त कार का मूवमेंट दिल्ली रोड पर आया है। इस पर दिल्ली रोड और उसके आस-पास कार को लेकर सर्च किया गया। इसके अलावा एसयूवी कार के नंबरों की जांच की तो वह अजमेर के निकली। आरोपितों ने एसयूवी कार पर अजमेर की गाड़ी के नंबर लगा रखे थे। साथ ही पुलिस की टीमें एटीएम तोड़ने वाले गिरोह के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दस टीमों का गठन किया है।

गौरतलब है कि बुधवार अलसुबह गोकुलपुरा फाटक के पास हिताची बैंक के एटीएम कार सवार आधा दर्जन बदमाश उखाड़कर ले गए। एटीएम में वारदात के समय 4.41 लाख रखे थे। बदमाश फॉर्च्युनर कार में सवार होकर आए थे।बदमाशों ने पहले एटीएम का गेट तोड़ा। इसके बाद कार से ही एटीएम को उखाड़ गाड़ी में डालकर रवाना हो गए। बदमाशों ने चेहरें पर नकाब बांध रखा था। वारदात के बाद बदमाश खिरनी फाटक से दिल्ली की तरफ भागे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर