किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले पांच मकान मालिकों पर 50 हजार का जुर्माना

हरिद्वार, 2 फ़रवरी (हि.स.)। हरिद्वार में चल रही राष्ट्रीय खेल की प्रतियोगिताओं के मद्देनजर रानीपुर पुलिस द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान में 80 बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। अभियान में पांच ऐसे मकान मालिकों का चालान किया गया जिन्होंने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने उनका 50 हजार रुपए का चालान काटा।

हरिद्वार के वंदना कटारिया स्टेडियम में चल रही खेल प्रतियोगिताओं तथा अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर रानीपुर पुलिस ने बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो, घरेलू नौकरो, कबाड़ियो, मोटर मैकेनिको, गैराज में कार्य करने वाले व्यक्तियो के सत्यापन का अभियान चलाया।

रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 80 बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों का सत्यापन किया गया तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने पर 05 मकान मालिकों के कुल 50 हजार रुपये के कोर्ट चालान किये गये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर