
-व्यवसायिक प्रतिद्धंदता में की गई थी हत्या
पूर्वी चंपारण,16 मार्च(हि.स.)। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में युवक शमशाद हत्या मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है।युवक की हत्या व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता में की गयी।
कोटवा थाना क्षेत्र में 13 मार्च की सुबह गढ़वा गांव के नहर के पास मक्के के खेत से 16 वर्षीय शमशाद आलम का शव पुलिस ने बरामद किया था, जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर डीएसपी सदर 2 के नेतृत्व मे गठित विशेष जांच टीम ने महज 48 घंटों में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी मुमताज आलम को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू,खून लगा शर्ट व मृतक मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
सदर डीएसपी 2 जितेश पांडे ने बताया कि मृतक राजपुर मठिया गांव निवासी अफसर मिया का बेटा शमशाद और आरोपी मुमताज दोनों एक ही जगह पर मुर्गा बेचने का व्यवसाय करते थे। शमशाद के कम दाम पर मुर्गा बेचने से मुमताज का व्यवसाय प्रभावित हो रहा था। इस बात से नाराज होकर मुमताज ने शमशाद की हत्या कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार