सोनीपत: गाेहाना में पुलिस कर्मियों ने पहली बार की फुट पेट्रोलिंग
- Admin Admin
- Jul 03, 2025

सोनीपत, 3 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस सुरक्षा कर्मियों
ने पहली बार फुट पेट्रोलिंग निकाली, लोगों से संवाद किया, समस्याएं सुनी, कुछ लाेगों
नशे बचने के लिए जागरुक भी किया।
सोनीपत पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने गुरुवार को कहा कि शहरी और कस्बाई इलाकों
में नियमित पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है जनता में सुरक्षा की
भावना को मजबूती देना, अपराधियों पर निगरानी बनाए रखना और आमजन से सीधा संवाद स्थापित
करना। इसी कड़ी में गोहाना शहर के मुख्य बाजार, फव्वारा चौक और पानीपत चुंगी क्षेत्रों
में समता चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश कुमार के नेतृत्व में लगभग 20 पुलिसकर्मियों
की टीम ने पैदल गश्त की। यह दृश्य न केवल कानून व्यवस्था का प्रतीक था, बल्कि नागरिकों
के बीच एक भरोसेमंद उपस्थिति का अनुभव भी था।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई
रविंद्र सिंह ने बताया कि यह फुट पेट्रोलिंग एक पुरानी लेकिन प्रभावशाली पुलिसिंग तकनीक
है, जिससे अपराध रोका जा सकता है, समाज के साथ संवाद सशक्त होता है। गश्त के दौरान पुलिस की सक्रिय मौजूदगी से असामाजिक
तत्वों में भय का संचार होता है। खासकर बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल
गश्त से नागरिकों को यह अनुभव होता है कि पुलिस उनके साथ है।
पैदल चलते समय पुलिस कर्मी
नागरिकों से बातचीत करते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं और सुझावों को गंभीरता से लेते
हैं। यातायात व्यवस्था, सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा और कानून का पालन सुनिश्चित करने
में यह पहल कारगर होती है। सोनीपत पुलिस का यह पैदल गश्त अभियान रक्षक भी, संवादी भी
इसी भावना को चरितार्थ कर रहा है, जिससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी घट रही है और
सुरक्षा की डोर और मजबूत हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना