बागपत, 18 अक्टूबर (हि.स.)। खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात मुठभेड़ में दो गौ मांस तस्करों को गिरफ्तार किया है। दाेनाें पैर में गाेली लगने से घायल हुए हैं।अभियुक्ताें के कब्जे से गौमांस, अवैध हथियार और गाड़ी बरामद की गयी है। दोनों अपराधी दिल्ली और नोएडा के रहने वाले हैं, जो गाड़ी से प्रतिबंधित मांस की तस्करी का काम करते हैं।
प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर दिल्ली ले जा रहे तस्कराें की सूचना पर खेकड़ा पुलिस ने गुरूवार की रात्रि में कारवाई की है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब खेकड़ा पुलिस गश्त पर थी और उनके द्वारा सुभानपुर पुस्ते पर एक पिकप गाड़ी को रूकवा कर उसकी तलाशी ली जा रही थी। गाड़ी की तलाशी लेते समय उसमें सवार दो लोग भागने लगे। पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गाेली जा लगी और उन्हें घायल हालत में दबोच लिया गया। अभियुक्ताें की गाड़ी की तलाशी के दाैरान उसमें रखा छह कुंतल से ज्यादा प्रतिबंधित मांस मिला। आरोपियों की जामा तलाशी में उनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस मिले हैं।
देवबंद सहारनपुर से दिल्ली में हो रही है प्रतिबंधित मांस की तस्करी
कोतवाली प्रभारी कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस पुछताछ में दोनों आरोपियों की पहचान अशोक नगर दिल्ली निवासी चांद पुत्र अब्दुल सत्तार व जेजे कॉलोनी थाना सेक्टर 20 नोएडा निवासी सद्दाम पुत्र अलाउद्दीन की रूप में हुई हैं। आरोपियों ने बताया है कि यह प्रतिबंधित मांस वह सहारनपुर के देवबंद से लेकर आते हैं और दिल्ली में इसकी सप्लाई करते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजन की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी