अवंतीपोरा में ईआईएमसीओ मामले में पुलिस ने 40 के खिलाफ चालान दाखिल किया

अवंतीपोरा, 14 दिसंबर (हि.स.)। अवंतीपोरा पुलिस ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के 40 आरोपितों के खिलाफ रविवार को अदालत के समक्ष ईआईएमसीओ अधिनियम की धारा 2/3 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 86/2025 के तहत चालान पेश किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच एसडीपीओ अवंतीपोरा की देखरेख में एसएचो पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा ने की थी। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने पर चालान न्यायिक कार्यवाही के लिए प्रस्तुत कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी और कानूनी कार्रवाई करने और कानून के शासन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर