उत्तर 24 परगना, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के बसुदेबपुर मोड़ इलाके में बुधवार रात एक मध्यवयस्क व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया। उस समय आतपुर ट्रैफिक गार्ड के ओसी और अन्य अधिकारी बाइक चेकिंग कर रहे थे। व्यक्ति धूलधूसरित अवस्था में था और शारीरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा था।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उससे बातचीत करने का प्रयास किया। इसी दौरान एक स्थानीय निवासी ने एक महीने पुरानी फेसबुक पोस्ट से उसकी तस्वीर और लापता व्यक्ति की जानकारी मिलाई। इसके बाद पता चला कि यह व्यक्ति मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज के हाथिबाधा गांव के रहने वाले इब्राहिम शेख हैं, जो एक महीने पहले लापता हो गए थे।
पुलिस ने तुरंत उसके परिवार को सूचना दी और प्राथमिक उपचार के बाद इब्राहिम शेख को बासुदेबपुर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया।
गुरुवार सुबह उनके परिजन वहां पहुंचे और उन्हें सुरक्षित पाकर खुशी-खुशी घर ले गए। परिवार ने बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियों के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



