पूर्वी चंपारण,19 जून(हि.स.)। जिले के तुरकौलिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी सदर शिवम धाकड़ के नेतृत्व में जयसिंहपुर चिउटही में छापेमारी करते हुए दो युवको को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अमेरिका निर्मित एक लोडेड पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पकड़े गये अपराधियो की पहचान रजनीश कुमार,पिता राधा भगत,ग्राम जयसिंहपुर चिउटही, थाना-तुरकौलिया व हिमांशु कुमार, पिता-कृष्णा सिंह, ग्राम बिजुलपुर जिरात, थाना-तुरकौलिया के रूप में हुई है। इस संदर्भ में दोनो अपराधियो के विरूद्ध तुरकौलिया थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।छापेमारी टीम में एएसपी के अलावे तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार,एसआई वीणा देवी, रवि रंजन कुमार व तुरकौलिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



