
पौड़ी गढ़वाल, 4 अप्रैल (हि.स.)। लक्ष्मणझूला थानाक्षेत्र में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 शातिर टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने टप्पेबाजों से 6 महंगे मोबाइल सहित कीमती सामान भी बरामद किया है। ये टप्पेबाज लक्ष्मणझूला व ऋषिकेश में टप्पेबाजी की घटनाओं को देते अंजाम देते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल 2025 को पंजाब के सासनगर निवासी रजत कौशिक ने थाना लक्ष्मणझूला में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने परिवार के साथ ऋषिकेश आये थे, सुबह के समय वह परिवार के साथ वानप्रस्थ आश्रम के पास गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे, घाट किनारे पर अपना मोबाइल फोन,गाड़ी की चाबी,पर्स व जरूरी सामान रखा हुआ था जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर दिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करते हुए पुलिस टीम का गठन किया।
पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान उक्त अभियोग में संलिप्त दो शातिर चोर हरिशंकर चौधरी व दीपक कश्यप को चोरी के मोबाइल फोन और शतप्रतिशत चोरी के माल के साथ आश्रम रोड स्थित श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में वह टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते है जिसके चलते वह कई बार जेल जा चुके हैं। कहा कि वे दोनों नशे के आदी हैं जिस कारण अपने खर्चों व नशे की पूर्ति के लिए हम टप्पेबाजी की ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई तो अभियुक्त हरिशंकर चौधरी उर्फ शंकर नेपाली थाना रायवाला का एक्टिव हिस्ट्रीशीटर है व इस पर अब तक अलग-अलग जनपदों के थाने पर कुल 13 अभियोग दर्ज हैं जिसमें चोरी, टप्पेबाजी, आर्म्स अधिनियम,एनडीपीएस एक्ट, गुंडा एक्ट, थाना लक्ष्मणझूला में भी वर्ष 2020 में गैंगस्टर एक्ट में पूर्व में जेल जा चुका है। अभियुक्त दीपक कश्यप के आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए जनपद अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ ही राज्य अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर मदद ली जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल, उत्तम रमोला, मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह, मनोहरी, चंद्रपाल, रितेश आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह