पुलिस ने अभियोजन निदेशालय के साथ मिलकर बडगाम में मॉक ट्रायल का आयोजन किया
- Admin Admin
- Mar 26, 2025

बडगाम , 26 मार्च (हि.स.)। बडगाम में पुलिस ने जिला अभियोजन निदेशालय बडगाम के सहयोग से पहले से तय एनडीपीएस केसों का मॉक ट्रायल किया। इस पहल का उद्देश्य अदालतों में एनडीपीएस केसों के अभियोजन को प्रभावित करने वाली चुनौतियों की पहचान करना और उनका समाधान करना था।
यह अभ्यास बडगाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री निखिल बोरकर-आईपीएस की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमें अभियोजन उप निदेशक बडगाम और डीपीओ बडगाम के वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने भाग लिया। सत्र में केस प्रस्तुतिकरण को बेहतर बनाने और मजबूत अभियोजन परिणाम सुनिश्चित करने के लिए कानूनी और प्रक्रियात्मक पहलुओं का विश्लेषण करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस एनडीपीएस मामलों में प्रभावी कानूनी अभियोजन सुनिश्चित करके और दोषसिद्धि सुनिश्चित करके नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता