बाइक के पीछे अजगर को बांधकर घसीटा, साेशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियाे

बांसवाड़ा, 13 अक्टूबर (हि.स.)। बाइक के पीछे अजगर को बांधकर घसीटने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर हुआ। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग और पुलिस हरकत में आई। पुलिस बाइक के नंबरों के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है।

घाटोल (बांसवाड़ा) क्षेत्रीय वन अधिकारी ममता मुंड ने बताया- सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर हो रहा है। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो यह बांसवाड़ा के मोटागांव इलाके के जगपुरा-लक्ष्मीपुरा क्षेत्र का है। युवकों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं 9, 50 और 51 के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा।

37 सेकेंड का यह वीडियो कार सवार लोगों ने बनाया है। फ्रंट सीट पर बैठा व्यक्ति कार के आगे चल रही बाइक का वीडियो बनाता है। सिंगल रोड पर दो युवक बाइक के पीछे अजगर को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए ले जाते दिखते हैं। इस दौरान सड़क पर कुछ और बाइक सवार भी गुजरते दिखते हैं। कार सवार बाइक के नंबर पर जूम करता है। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठा युवक बार-बार पलटकर अजगर को देखता है। इसी वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान हुई है।

मोटागांव थाना इंचार्ज गंगाराम ने बताया-वीडियो में नजर आई बाइक के नंबर के आधार पर पता चला है कि गाड़ी नवला के नाम रजिस्टर्ड है। वीडियो जगपुरा क्षेत्र में बनाया गया है। घटना किस दिन की है, अजगर को ले लोग कहां से लेकर आए, कहां छोड़ा, कितनी दूर घसीटा यह जानकारी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मिल पाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर