झज्जर : बारिश के मौसम और कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने वाहन चालकों के लिए जारी की एडवाइजरी

झज्जर, 15 जुलाई (हि.स.) बारिश के मौसम के कारण दुर्घटना दुर्घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा वाहन चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है।

डॉ. राजश्री ने मंगलवार को कहा कि बारिश का मौसम आते ही तपती गर्मी से राहत मिल जाती है। बारिश का मौसम आने के साथ ही वाहन चालकों को भी कई तरह की समस्याएं आती हैं। इसमें फिसलन भरी सड़कें, जलभराव और भारी बारिश के कारण कम हुई विजिबिलिटी सफर को जोखिम भरा बना सकती है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि कुछ विशेष सावधानियों के साथ-साथ अपने वाहन को भी पूरी तरह से तैयार रखें। इस मौसम में दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ विशेष हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में दृश्यता कम हो जाती है, इसलिए वाहन को धीमी गति में रखें और हेडलाइट का प्रयोग करें ताकि सामने से आने वाले वाहन को पता चल सके।

अन्य वाहनों से अपने वाहन की उचित दूरी बनाए रखें ताकि अचानक ब्रेक लगने की स्थिति में वाहनों का टकराव न हो। अपने वाहनों के टायरों का ट्रेड अच्छे से चेक कर लें। बारिश के मौसम में फिसलन बन जाती है इसलिए अपने वाहन के टायरों का ट्रेड सही ढंग से चेक कर लें, टायरों का ट्रेड अच्छा होगा तो सड़क पर पकड़ भी अच्छी बन पाएगी। इसलिए ब्रेक का उपयोग भी सावधानीपूर्वक करें। बारिश के कारण सड़क या अन्य जगह पर पानी भरा हो तो ऐसे रास्तों से जाने से बचने की कोशिश करें या धीरे-धीरे सावधानीपूर्वक रास्ता पार करें।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि कावड़ यात्रा आरंभ हो गई है इसलिए वाहन चलाते समय कावड़ियों का विशेष ध्यान रखें। अपने वाहन को धीमी गति से चलाएं जहां शिविर लगे हुए हैं वहां वाहन को बिल्कुल धीमा करके निकलें, रात के समय विशेष ध्यान रखें क्योंकि कावड़ यात्रा होने के कारण दिन-रात सड़कों पर श्रद्धालु की मौजूदगी रहेगी। बारिश बहुत तेज है या मौसम खराब है तो बहुत ही जरूरी होने पर वहां के साथ सड़कों पर निकलें, वरना यात्रा को स्थगित कर दें। इसके साथ ही बारिश के दौरान विंडशील्ड वाइपर का प्रयोग करना चाहिए। इन सावधानियां का प्रयोग करके आप बारिश के मौसम में भी सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर