गोलीकांड में पुलिस ने जारी किया बयान
- Neha Gupta
- Feb 04, 2025
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें जम्मू के दोमाना पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत लाले दा बाग इलाके में एक हिंसक ज़मीन विवाद को दिखाया गया है। 1 फरवरी 2025 को हुई इस घटना में रेखा देवी और ज़मीन के पिछले मालिक बृज भूषण सिंह जामवाल के भाई बृज राज सिंह के बीच 21.5 मरला ज़मीन को लेकर टकराव हुआ था। विवाद के दौरान बृज राज सिंह ने कथित तौर पर एक बन्दूक से तीन गोलिया चलाईं सौभाग्य से किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली। पुलिस ने दोमाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 31 दर्ज की है। पुलिस ने मामले के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।