पुलिस ने चलाया अभियान: 41 वारंटी गिरफ्तार, 611 दागियों का हुआ सत्यापन

अधिकारी  कंट्रोल रूम से निगरानी रखते हुए

पूर्वी सिंहभूम, 14 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए रविवार रात को अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। यह अभियान रविवार रात 8 बजे से शुरू हुआ, जिसे एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर जिलेभर में एकसाथ चलाया गया। सोमवार को अभियान के दौरान 611 दागियों और विगत पांच वर्षों में फायरिंग मामलों के 228 आरोप पत्रित आरोपितों का भौतिक सत्यापन किया गया। 41 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की।

होटल, लॉज और स्टेशन पर भी सघन जांच

अभियान के तहत जिले के 163 होटल, लॉज और अतिथि गृहों की तलाशी ली गई। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी सघन जांच की गई। खानाबदोश रूप में रह रहे संदिग्धों की भी पहचान और जांच की गई।

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ भी कार्रवाई

अभियान के दौरान ‘एंटी ड्रंकन ड्राइव’ के तहत नशा कर वाहन चलाने वाले चालकों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। कुल 18 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस पूरे अभियान के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया गया था। अभियान की निगरानी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर