पुलिस ने कुलगाम में पोस्ता की अवैध खेती के खिलाफ अभियान चलाया
- Admin Admin
- May 31, 2025

कुलगाम, 31 मई (हि.स.)। समाज में नशीली दवाओं के खतरे को रोकने के अपने लगातार प्रयासों के तहत कुलगाम में पुलिस ने राजस्व और उत्पाद शुल्क अधिकारियों की टीमों के साथ पोस्ता की अवैध खेती के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा है।
संयुक्त टीम द्वारा पोस्ता की खेती के खिलाफ चलाए गए सघन अभियान के कारण कुलगाम के हलनू कुंड में भूमि के विशाल क्षेत्र में फैली पोस्ता की खेती को नष्ट कर दिया गया। तदनुसार, ई-एफआईआर संख्या 05 के तहत मामला एफआईआर संख्या, 19/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन कुंड में दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता