पुलिस लाइन में डीएम एसपी समेत अधिकारियों ने एएसआई राजीव रंजन मल्ल को दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

अररिया 13 मार्च (हि.स.)।
जिले के फुलकाहा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक राजीव रंजन मल्ल के असामयिक निधन पर गुरुवार को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार,सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम समेत पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों,पुलिस लाइन के अधिकारी और जवानों ने पुष्प और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सदर अस्पताल से एएसआई का पार्थिव शरीर पुलिस लाइन लाया गया।जहां डीएम एसपी समेत सारे अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनके सम्मान में शस्त्र झुकाया गया।श्रद्धांजलि समारोह के बाद मुंगेर से आए परिजनों को शव सौंपा गया। मौके पर डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में अररिया जिला प्रशासन स्व. राजीव रंजन मल्ल के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है।बिहार पुलिस की ओर से प्रदत्त सुविधा और मुआवजे की राशि शीघ्र परिवार वालों को मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जाएगा।स्व. राजीव रंजन मल्ल मुंगेर जिले के नयागम नगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर के रहने वाले थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर