अपर पुलिस आयुक्त ने पुलिस कमियों को मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए दिलाई शपथ

वाराणसी,10 दिसम्बर (हि.स.)। अर्न्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था डॉ एस चनप्पा ने पुलिस कर्मियों को समाज के विभिन्न वर्गों में मानवाधिकारों के संरक्षण की शपथ दिलाई। यातायात पुलिस लाइन परिसर में अपर पुलिस आयुक्त ने मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को मानव अधिकारों के पालन व मानवाधिकार दिवस की जानकारी दी।

गौरतलब हो कि हर साल 10 दिसंबर का दिन अर्न्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक करना है। मानवाधिकार उल्लंघन करने के ज्यादा मामले पुलिस थानों में सामने आते रहे हैं। इसलिए पुलिस लाइन, सभी थानों में पुलिस कर्मियों को मानवाधिकार नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जाती है। अब शिकायतों के लिए शासन स्तर पर अलग पोर्टल भी चलाए जा रहे है। इस प्रकार लोगों में अधिकारों के प्रति सजगता बढ़ती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर