रामगढ़ में निशांत सिंह को पुलिस ने उठाया, निशि पांडे ने जाहिर की कड़ी प्रतिक्रिया

रामगढ़, 13 नवंबर (हि.स.)। बड़कागांव विधानसभा चुनाव के दौरान समाजसेवी निशि पांडे के भाई निशांत सिंह को पतरातु पुलिस ने स्टिम कॉलोनी स्थित उनके आवास से उठा लिया। बुधवार की दोपहर जैसे ही यह खबर चर्चा में आई निशि पांडे ने एक वीडियो वायरल कर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उन्होंने कहा है कि उनके भाई को उठाने के पीछे विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव की साज़िश है। उन्होंने कहा कि हार की डर से उन्होंने साजिश रची है। जनता इसका बदला लेगी। निशांत सिंह ने वोट भी नहीं डाला। एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि चुनाव के दौरान बूथ पर अशांति फैलाने के संदेह पर निशि पांडे को नोटिस किया जा चुका है। लॉ एंड आर्डर को देखते हुए पुलिस अपना काम कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर