जींद, 14 जनवरी (हि.स.)। एवीटी स्टाफ ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को 450 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस दोनों से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
बुधवार को एवीटी स्टाफ जींद प्रभारी उपनिरीक्षक यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में बिजली बोर्ड डूमरखां कलां के नजदीक मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि दो युवक गांव सिंगवाल से डूमरखां होते हुए सूदकैन की ओर गाड़ी में जाएंगें। जो नशीला पदार्थ लिए हैं। जिस पर एवीटी स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कैंची चौक डूमरखां पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
थोड़ी देर में बताए गए हुलिये अनुसार एक गाड़ी में सवार दो युवक दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने तुरंत काबू किया। जिनकी नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 450 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में नशा तस्करों की पहचान गांव सिंगवाल निवाासी प्रवेश व गांव लंगोटी आणि हिमाचल प्रदेश निवासी रामस्वरूप के रूप में हुई। दोनों ही नशा बेचने का काम करते हैं। आरोपित प्रवेश की पेंट से 450 ग्राम चरस बरामद हुई है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



