जींद : पटवारी से रिपोर्ट करवाने आए युवक को बनाया बंधक

जींद, 13 मार्च (हि.स.)। सफीदों थाना पुलिस ने जाति प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करवाने आए युवक को कमरे में बंधक बना लिया और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर राजस्व विभाग के पटवारी समेत तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गांव सिंघाना निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ईसाई धर्म से संबंध रखता है और उसकी जाति कश्यप है। जो पिछड़ा वर्ग बीसीए वर्ग में आती है। गत दिवस वह अपने जाति प्रमाण पत्र की रिपोर्ट करवाने के लिए सफीदों में हलका पटवारी संदीप के पास गया था। जिसने रिपोर्ट करने से मना कर दिया। जिसको लेकर उसकी कहासुनी हो गई और अभद्र व्यवहार पर उतर आया। जब उसने गाली गलौच करने का विरोध किया तो आरोपितों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। बचाव में शोर मचाए जाने पर कार्यवश आए लोगों ने कमरा खुलवाकर उसे बाहर निकाला। शहर थाना सफीदों पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर पटवारी संदीप को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर