जींद में ई-बाइक कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देकर ठगे 51 लाख

जींद, 22 अप्रैल (हि.स.)। उचाना थाना पुलिस ने ई-बाइक कंपनी की डिस्ट्रीब्यूरशिप देने का झांसा दे साढ़े 51 लाख रुपये की राशि ठगने पर कंपनी के मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

मंगलवार को गांव उचाना निवासी नसीब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंडी में ई-रिक्शा इलेक्ट्रिक बाइक की एजेंसी चलाता है। पूना (महाराष्ट्र) निवासी अमित तनवाल, कर्ण तथा झूमरमल ने अपने व्यक्तियों की मार्फत उससे संर्पक साधा। उन्होंने बताया कि वे तनवाल ई मोटर्स, बाइक्स के नाम से तीन फर्म चलाते हैं। उनकी कंपनी हरियाणा में डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करना चाहती है। जिस पर उसने सहमति दे दी। आरोपितों ने उसे सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया। जिसमें तनवाल के प्रोडक्ट उसे बेचने थे। उसकी फर्म का जीएसटी नंबर भी है। जो मोबाइल फोन से लिंक है। बिल कटने के साथ उसके पास मैसेज आता है। 20 जनवरी 2023 को तनवाल बाइक्स से उसके जीएसटी नंबर पर बिल जरनेट हुआ। जब उसने पूछा तो बताया कि आपने कोई सामान नही खरीदा है। डिलरशिप लेते समय उसने 15 लाख रुपये की सिक्योरटी कंपनी में जमा करवाई थी। तनवाल कंपनी की तीनों फर्मों की तरफ उसकी 51 लाख 74 हजार 189 रुपये की राशि बकाया है। आरोपितों ने झूठे बिल जरनेट कर उसकी राशि को हडप लिया। उसकी राशि को वापस नही दे रहे हैं। उचाना थाना पुलिस ने नसीब की शिकायत पर अमित तनवाल, कर्ण तथा झूमरमल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर