जींद : अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

जींद, 19 नवंबर (हि.स.)। जिला में हुए अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव खरल निवासी रमेश मजदूरी करने के लिए गांव उझाना गया था। देर शाम को जब वह साइकिल से घर वापस लौट रहा था तो गांव बेलरखां के निकट अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे रांैद डाला। जिसमें रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। परिजनों को घटना का उस समय पता चला जब देर रात तक रमेश घर वापस नही लौटा। परिजन तलाशते पहुंचे तो रमेश सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

परिजनों द्वारा उसे नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों को जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर बलिंद्र की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, गांव गुरूकुल खेड़ा निवासी सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तथा उसका चाचा सुखविंद्र बाइक पर सवार होकर गांव से घरेलू सामान लेने उचाना जा रहे थे।

जब वह जींद-पटियाला हाइवे पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार तेल टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक टैंकर समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसके चाचा सुखविंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने सुमित की शिकायत पर फरार टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर