भरतपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके के गांव नगला फिरोजपुर में एक महिला ने ससुराल वालों पर पति का मर्डर कर शव फंदे से लटकाने के आरोप लगाए। इसके बाद पुलिस ने चार दिन पहले दफ्न किए शव को निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
महिला इनसाना का आरोप है कि ससुराल वालों ने पति जनीस को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव को फिरोजपुर में जंगल में पेड़ से लटका दिया। उसने ससुराल वालों के खिलाफ नाै नवंबर को पहाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया था। बुधवार को शव को कब्र से निकाला गया। रिपोर्ट में इनसाना ने बताया कि 21 फरवरी 2023 को मेरी और बड़ी बहन नौशाबा की शादी नगला फिरोजपुर में हुई थी। मेरी शादी जनीस और नौशाबा की शादी ऐजाज के साथ हुई थी। मेरे माता पिता ने शादी के बाद बड़ी बहन नौशाबा को पति के साथ ससुराल भेज दिया था। जबकि मैं ससुराल नहीं गई थी।
4 नवंबर को मेरा पति जनीस मुझे लेने आया। वह अपने माता-पिता की मर्जी के बिना मुझे लेने घर आ गया था। मेरे परिजन ने मुझे पति के साथ भेज दिया। जब मैं अपनी ससुराल पहुंची तो मेरे सास-ससुर नाराज हो गए।
इनसाना ने बताया- मैं पति जनीस के साथ घर पहुंची तो सास-ससुर ने कहा कि बिना दहेज इसे घर क्यों ले आया। वापस इसे इसके माता-पिता के घर छोड़कर आ। इस बात को लेकर जनीस और उसके परिवार वालों के बीच विवाद हो गया। जनीस को उसके परिवार वालों ने बुरी तरह पीटा। जब हम दोनों बहनों ने जनीस को बचाने की कोशिश की तो हमारे साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद हम दोनों बहनों को कमरे में बंद कर दिया। आठ नवंबर को मुझे पता लगा कि जनीस के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी है। हत्या को आत्महत्या बताने के लिए उसके शव को जंगल में पेड़ से लटका दिया है। हम दोनों बहनें ग्रामीणों के साथ जंगल में गए और जनीस के शव को उतारा। जनीस की गर्दन टूटी हुई थी। हथेलियां फटी हुई थीं। शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। जब हम दोनों बहनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बात कही तो उसके परिजनों ने कहा कि अगर तुमने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो तुम्हें भी जान से मार देंगे।
इनसाना ने बताया कि आठ नवंबर को ही जनीस के परिजन ने शव दफना दिया। मैंने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। मेरे परिजन ससुराल नगला फिरोजपुर पहुंचे। जनीस के परिवार वालों ने मेरे परिजनों के साथ मारपीट की और मेरी बहन नौशाबा को बंधक बना लिया। इसके बाद हमने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद नाै नवंबर को इनसाना ने पहाड़ी में मामला दर्ज करवाया। पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण साफ होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित