बिलखती मां का सहारा बनी खाकी, बिछड़े 08 वर्षीय बच्चे को मां से मिलाया
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

हरिद्वार, 17 जुलाई (हि.स.)। अपनी मां के साथ कांवड़ लेने आया हापुड़ (उत्तर प्रदेश) निवासी 08 वर्षीय बालक आरव पुत्र रोहित दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर मंगलौर बस अड्डा के पास अपनी माता से बिछड़ गया। बच्चे के बिछड़नें पर रोती बिलखती मां ने मौके पर ड्यूटी पर तैनात सीओ मंगलौर विवेक कुमार से मदद की गुहार लगाई। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देश पर चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह द्वारा बिना समय गंवाए ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अक्षय गौड़, एसपीओ मोहम्मद नदीम और मोहम्मद सलमान के साथ मिलकर बच्चे को चंद घंटों की मशक्कत के बाद तीन किलोमीटर दूर गुड़मंडी मंगलौर से सकुशल बरामद कर उसकी माता के सुपुर्द किया गया। बिछड़े बच्चे को वापस पाकर मां तथा अन्य परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला