पुलिस ने गुमशुदा नाजिया परवीन को परिवार से मिलाया

डोडा, 14 अगस्त (हि.स.)। नाज़िया परवीन पुत्री गुलाम हुसैन निवासी मानू तहसील जिला डोडा की गुमशुदगी की रिपोर्ट 13-07-2025 को थाना गंडोह में दर्ज की गई थी और अब उसे ढूंढकर उसके परिवार से मिला दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नाज़िया परवीन पुत्री गुलाम हुसैन निवासी मानू तहसील जिला डोडा जिसका नाम थाना गंडोह में दर्ज था लापता हो गई थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 13-07-2025 को पुलिस थाना गंडोह में दर्ज की गई थी।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद उक्त लड़की की तलाश शुरू कर दी गई। एसएसपी डोडा के निर्देश पर लापता महिला की तलाश के लिए एसडीपीओ गंडोह की देखरेख में थाना गंडोह के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सभी संभव साधनों और तकनीकी सहायता का उपयोग करके आज 14.08.2025 को उसे ढूंढने में सफलता प्राप्त की। तदनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और गुमशुदगी की रिपोर्ट बंद कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर