पुलिस ने दो नेपाली मजदूरों से किया 12 किलो मीट बरामद

रुद्रप्रयाग, 13 मई (हि.स.)। पुलिस ने चेकिंग करते हुए सोनप्रयाग में दो मजदूरों से 12 किलो मांस पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अर्थदंड लगाया गया है।

मंगलवार को सोनप्रयाग में चेकिंग करते हुए पुलिस ने नेपाली मूल के विशाल और मन बहादुर से क्रमश: 7 व 5 किलो मांस पकड़ा। दोनों आरोपियों ने बताया कि वह अगस्त्यमुनि से मांस लेकर आये थे और यह मांस सोनप्रयाग और गौरीकुंड में मजदूरी करने वाले अन्य मजदूरों को सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने मांस को मौके पर ही नष्ट कराया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से केदारघाटी में अब तक अलग-अलग दिनों में लगभग 82 किग्रा मांस को पकड़कर नष्ट किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

   

सम्बंधित खबर