पुलिस ने श्रीनगर में अवैध मादक पदार्थ व्यापार से अर्जित 2 वाहन जब्त किए

जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में अवैध मादक पदार्थ व्यापार से अर्जित कथित मादक पदार्थ तस्कर के दो वाहन जब्त किए हैं। श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसने चनापोरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 36 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो वाहन कोरोला और बीएमडब्ल्यू जब्त किए हैं। जिनकी पहचान स्टेडियम कॉलोनी चनापोरा निवासी मुदासिर अहमद वानी के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा मादक पदार्थों की तस्करी के माध्यम से अवैध तरीकों से अर्जित वाहनों को 68 एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है। पुलिस मादक पदार्थों की समस्या को खत्म करने और मादक पदार्थों की तस्करी का समर्थन करने वाले बुनियादी ढांचे को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।

   

सम्बंधित खबर