(संशोधन) पुलिस ने छह मवेशियों से लदी बोलेरो वैन की जब्त , तस्कर फरार
- Admin Admin
- May 18, 2025

सरायकेला, 18 मई ( हि.स.)। जिले की कपाली ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डोबो रोड से छह मवेशियों से लदी एक बोलेरो मालवाहक वाहन को जब्त किया। पुलिस के अनुसार, वाहन में अवैध रूप से गौवंश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था।
पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, वाहन चालक और उसका सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को जब्त कर लिया और उसमें लदे सभी छह मवेशियों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी गौशाला में भेज दिया। यह मामला शनिवार देर रात की है।
कपाली ओपी प्रभारी ने रविवार को बताया कि मामले में अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे / उदय कुमार सिंह
---------------
हिन्दुस्थान समाचार



