सिरसा में पंजाब के युवकों से हेरोइन व ड्रग मनी बरामद

सिरसा, 2 मार्च (हि.स.)। डबवाली पुलिस ने खुइया मलकाना टोल प्लाजा क्षेत्र से कार सवार पंजाब के दो युवकों को 6.7 ग्राम हेरोइन व 70 हजार रुपये की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना डबवाली में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

रविवार को सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान खुइया मलकाना टोल प्लाजा क्षेत्र में मौजूद थी और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार की तलाशी ली गई तो उसमें सवार लोगों के कब्जे से 6.7 ग्राम हेरोइन व 70 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतपाल उर्फ बोना व रमेश उर्फ रमनदीप निवासी बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर