डबवाली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप

सिरसा, 6 मार्च (हि.स.)। डबवाली पुलिस ने गांव अबूबशहर क्षेत्र से अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस टीम गांव अबूबशहर क्षेत्र में मादक पदार्थों की रोक थाम के लिए वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से तिरपाल से ढका एक ट्रक आया। पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोका तो उसमें से करीब 800 पेटी बीयर मार्का बुडवाइजर बरामद हुई। जो कि अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही थी।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ट्रक चालक रमेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब रूपनगर लुधियाना से गुजरात लेकर जा रहा है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ डबवाली पुलिस थाना में अभियोग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपी रमेश कुमार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके इस अवैध शराब तस्करी जैसे जुड़े अन्य लोगों को काबू किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर