लखनऊ में 31 दिसंबर पर हुड़दंगियों से पुलिस सख्ती से निपटेः सयुंक्त पुलिस आयुक्त

लखनऊ, 30 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को शहर में कई जगहों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सयुंक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अमित वर्मा ने सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी।

सयुंक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने जिलें के सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारी और बीट प्रभारियों को 31 दिसंबर को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नए साल के आगमन को लेकर 31 दिसंबर को लोग होटल, क्लब, बार आदि जगहों पर जश्न मनाते हैं। ऐसे में इन जगहों पर लड़ाई, छेड़छाड़ की घटना होना आम बात है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रबंध किए जाएं। सादी वर्दी में महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए। सूनसान जगहों पर पीआरवी वाहन गश्त करें। बाजारों, शापिंग मॉल में भी चौकसी बरती जाए। चौराहों पर बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस चेकिंग करे। शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंगियों से पुलिस सख्ती से निपटें। वहीं, नव वर्ष की सुबह के समय धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। इसको देखते हुए मंदिरों में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए। सीसीटीवी कैमरे से नजर रखें। सोशल मीडिया पर नजर रख भ्रामक और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करें। यातायात मार्ग को भी परिवर्तन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर