पुलिस स्टेशन बिश्नाह ने वर्ष 2015 से फरार चल रहे भगौडे को किया गिरफ्तार

फरार अपराधियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए जम्मू पुलिस ने एक फरार अपराधी को गिरफ्तार किया जो 1 में वांछित था। मामला एफआईआर संख्या 17 वर्ष 2015 के तहत और एफआईआर संख्या 56 वर्ष 2015 के तहत पुलिस स्टेशन बिश्नाह एसडीपीओ आर एस पुरा और एसपी मुख्यालय की देखरेख में एसएचओ पीएस बिश्नाह के नेतृत्व में पीएस बिश्नाह की एक पुलिस टीम ने भगोड़े बलबीर कुमार पुत्र काका राम निवासी गंदा तहसील आरएस पुरा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जो 2023 से फरार था और अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। तदनुसार उक्त भगोड़े को कानून की अदालत में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ जारी 512 सीआरपीसी के गिरफ्तारी वारंट को तामील किया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर