रामनवमी शोभा यात्रा में भड़काऊ भाषण का मामला गरमाया,पुलिस ने लिया एक्शन

पूर्वी चंपारण,08 अप्रैल (हि.स.)।नेपाल सीमा से सटे रक्सौल में रामनवमी के अवसर पर निकाले गए शोभा यात्रा के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के प्रयास के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि शोभा यात्रा के दौरान रथ पर सवार एक व्यक्ति विशेष समुदाय के खिलाफ उत्तेजक व आपत्तिजनक नारे लगवा रहा था। इससे विधि व्यवस्था बाधित होने की आशंका बनी। 6 अप्रैल की शाम 7 बजे ड्यूटी पर तैनात पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली कि फेसबुक पर एक भड़काऊ वीडियो भी पोस्ट किया गया है।वीडियो संतोष कुमार नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक आईडी से अपलोड किया गया था, जो पेशे से स्टूडियो संचालक है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान दिग्विजय सिंह पार्थ पिता सुदामा सिंह मिश्रा कॉलोनी, वार्ड संख्या 5, थाना हरैया के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ रक्सौल थाना में प्राथमिक दर्ज कर नोटिस दिया गया है।

इसके अलावा संतोष कुमार के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर