चंपावत, 3 अगस्त (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत चंपावत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ते हुए एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और बनबसा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान जनपद बरेली निवासी शकूर अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 309.96 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस मामले में थाना बनबसा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह उल्लेखनीय है कि चंपावत पुलिस ने 1 अगस्त को भी 8 लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्करों और 18 लाख की एमडीएमए ड्रग्स के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया था। वर्ष 2025 में अब तक 16 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स की बरामदगी कर पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, उपनिरीक्षक दिलबर सिंह भण्डारी, विनोद चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, कांस्टेबल ललित कुमार और विक्रम सिंह शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



