पुलिस पहले से ही सतर्क होकर काम कर रही थी : डीजीपी

गुवाहाटी, 15 अगस्त (हि.स.)। असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने उल्फा-स्व द्वारा राज्य में अनेक स्थान पर बम लगाने के संदर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पुलिस को पहले से ही इस प्रकार की सूचना थी और पुलिस इस हिसाब से सतर्कतापूर्वक कार्य कर रही थी। डीजीपी ने कहा कि वह पहले भी कह चुके थे कि उल्फा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश में है।

उन्होंने कहा कि इससे जो भी लोग जुड़े हुए हैं उन्हें निश्चित ही सजा मिलेगी। पहले भी आईडी फेंकने के मामले में लोग पकड़े जा चुके हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि स्थिति बिगड़े। आज भी वह युवकों से अपील करते हैं कि राज्य में शांति और विकास के लिए देश के मुख्य धारा में शामिल होकर काम करें।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वह असम में शांति की स्थापना के लिए 30 वर्षों से संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि असम पुलिस असम की जनता की सुरक्षा के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि राज्य में व्याप्त शांति और विकास के माहौल को भंग करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह समय अब आ गया है जब आम लोगों को हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर