कैथल पुलिस स्कूलाें व  कॉलेजों में बांटेगी फूलों के पौधे

जानकारी देते हुए एसपी राजेश कालिया

10 दिन पूर्व फ्लावर मैन ऑफ इंडिया ने पुलिस लाइन में बिजाई किए थे 40 किस्मों के फूलों के बीज

कैथल, 10 नवंबर ( हि.स.) फ्लावर मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध डॉ. रामजी जयमल द्वारा दस दिन पूर्व पुलिस लाइन कैथल में बिजाई किए गए फूलों के पौधे अंकुरित हो गए हैं। पौधे तैयार होने के बाद स्कूल कॉलेजों में पुलिस विभाग की ओर से यह पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि पुलिस लाइन कैथल स्थित कम्युनिटी सेंटर के ग्राउंड में डीएसपी सुशील प्रकाश, सीडीआई एएसआई अजय व अन्य पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से क्यारियां तैयार की गई थी। जिनमें डॉ. रामजी जयमल द्वारा लगभग 40 किस्मों के सीजनल फूलों के बीज लगाए गए थे। जिनमें पेटुनिया, गैंदा, गजीनिया, एलिसम डॉग फ्लावर, मेरीगोल्ड, आईस फ्लावर आदि फूल शामिल हैं। एसपी राजेश कालिया ने बताया कि उक्त बीज अंकुरित हो गए है, जो 15 दिन में इन फूलों की पौध तैयार हो जाएगी। तैयार फूलों की पौध को निशुल्क स्कूलों-कॉलेजों व अन्य संस्थानों में वितरित किया जाएगा। फूलों की पौध लेने वाले स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान पुलिस लाइन कैथल में संपर्क करके पौध ले सकते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर