पश्चिम मिदनापुर : कार-बाइक की टक्कर में पुलिसकर्मी व महिला गंभीर रूप से घायल

एक्सीडेंट बाइकमकरामपुर नारायणगढ़ रोड

पश्चिम मिदनापुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम मिदनापुर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के मकरामपुर इलाके में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। खड़गपुर-बालेश्वर 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल और निजी कार की आमने-सामने टक्कर में एक पुलिसकर्मी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आशंकाजनक स्थिति में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खड़गपुर की ओर जा रहे पुलिसकर्मी विश्वजीत दास अपनी मोटरसाइकिल पर एक महिला अणिमा दास को लेकर मकरामपुर के रास्ते से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक निजी कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही नारायणगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया। घायल विश्वजीत दास और महिला अणिमा दास खड़गपुर ग्रामीण श्यामलपुर के सिकोटोड़ी ग्राम की निवासी बताई जा रही हैं।

घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर